Aapka Rajasthan

Ajmer में आग लगने के बाद बिना ड्राइवर चली रोडवेज की बस, नजारा देख हैरान हुए लोग

 
Ajmer में आग लगने के बाद बिना ड्राइवर चली रोडवेज की बस, नजारा देख हैरान हुए लोग

अजमेर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के अजमेर जिले में नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर मंगलवार अलसुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अजमेर डिपो (Ajmer Bus Depo) की अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि घटना के समय बस स्टैंड पर कोई यात्री या अन्य बसें मौजूद नहीं थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

बिना ड्राइवर चलने लगी बस

चश्मदीदों के अनुसार, आग लगते ही बस से लपटें तेजी से उठने लगीं और अचानक बस बिना ड्राइवर के खुद ही आगे बढ़ने लगी. यह दृश्य देखकर लोग स्तब्ध रह गए. बस स्टैंड पर मौजूद आजाद होटल के संचालक नवाब कुरैशी ने तत्काल नसीराबाद सिटी थाना पुलिस को सूचना दी. उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें जलती हुई बस बिना ड्राइवर के चलते और फिर सामने दीवार से टकराते हुए नजर आ रही है. इतने ही सूचना पर सिटी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सुलेमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने श्रीनगर स्थित गेल इंडिया लिमिटेड की दमकल टीम को भी मौके पर बुला लिया. 

1 घंटे बाद आग पर पाया काबू

दमकल की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के बाद रोडवेज बस स्टैंड के नाइट प्रभारी शिव शंकर शर्मा ने बताया कि इस हादसे में बस पूरी तरह से जल गई है, लेकिन सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.