Ajmer बांडी नदी प्रवाह क्षेत्र में बनी सड़क, एडीए ने हटाया अतिक्रमण
Feb 4, 2025, 14:35 IST

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर फॉयसागर से आनासागर के मध्य बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने, सड़क निर्माण एवं अतिक्रमण को लेकर चलाए गए अभियान के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सोमवार को जेसीबी से नवनिर्मित सड़क को खोदा कर अतिक्रमण हटाया। बांडी नदी के बहाव क्षेत्र में जगह-जगह कब्जा कर कइयों ने पक्के निर्माण कर लिया। इससे बांडी नदी के बहाव क्षत्र छोटा हो गया। बारिश के दिनों में बांडी नदी के रौद्र रूप के बाद कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। लगातार बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण एवं पुलिया निर्माण के साथ सड़क निर्माण के मामले का भी खुलासा किया था। इसके बाद अजमेर विकास प्राधिकरण प्रशासन की ओर से बांडी नदी के बहाव क्षेत्र का मटान लगाकर सीमांकन किया। वहीं अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को चिह्मित किया। सोमवार को प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. के निर्देश पर प्राधिकरण के जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाए। बहाव क्षेत्र में बनाई गई डामर की सड़क को जेसीबी से खोद कर हटाया गया। हाथीखेड़ा क्षेत्र स्थित कुछ खसरों में सड़क निर्माण कर बांडी नदी के बहाव क्षेत्र को रोकने का काम किया जा रहा था।
बिना भूमि रूपांतरण के अवैध कॉलोनी : प्राधिकरण की ओर से बहाव क्षेत्र के आसपास निजी कृषि भूमि पर प्राधिकरण से बिना रूंपांतरण कराए अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी में बनाए मुटाम व डामर रोड को हटाकर अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। वहीं कुछ खसरों में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से प्लांटिंग करने के मामले में भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बांडी नदी में अतिक्रमण के मामले में सख्ती से काम लेने के निर्देश दिए थे।