Aapka Rajasthan

Ajmer मुनि प्रणम्य सागर ससंघ का किशनगढ़ में हुआ मंगल प्रवेश

 
Ajmer मुनि प्रणम्य सागर ससंघ का किशनगढ़ में हुआ मंगल प्रवेश

अजमेर न्यूज़ डेस्क , संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर महाराज के शिष्य एवं अर्हम ध्यान योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज ससंघ ने बुधवार को किशनगढ़ में 90 डिग्री क्षेत्र में प्रवेश किया।

आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद गंगवाल ने बताया कि मुनि संघ ने दांतरी से विहार कर शाम को 90 डिग्री क्षेत्र में प्रवेश किया। आरके मार्बल ग्रुप के अशोक पाटनी, सुशीला पाटनी, शांता पाटनी, विनीत पाटनी, विकास पाटनी, सुचि पाटनी व श्रद्धा पाटनी ने मुनिश्री के चरण धोकर व आरती कर उनका स्वागत किया।

मुनि श्री संघ का नगर में मंगल प्रवेश गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे होगा। पंचायत मंत्री विनोद चौधरी ने बताया कि 9 जनवरी को सुबह 7 बजे मुनिश्री संघ 90 डिग्री से विहार कर जयपुर रोड स्थित आरके पाटनी फार्म हाउस पहुंचेंगे। यहां मुनिश्री आहारचर्या के बाद सामायिक करेंगे।

विशाल शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश

कार्यक्रम संयोजक इंद्रचंद पाटनी ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे मुनिश्री संघ का मुरलीवाला टावर, इंदिरा नगर सर्किल पर समस्त जैन समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि शोभायात्रा इंद्रानगर से प्रारंभ होगी चौक से आरके कम्युनिटी सेंटर, पुरानी मील चौक, मेन चौक, मुनिसुव्रतनाथ मंदिर, सिटी रोड, चंद्रप्रभा मंदिर, आदिनाथ मंदिर, जैन भवन होते हुए पुरानी मील चौक से आरके कम्युनिटी सेंटर पहुंचें।

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम

प्रचार प्रभारी संजय जैन ने बताया कि मुनिश्री संघ के तत्वावधान में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 जनवरी से आरके कम्युनिटी सेंटर में तीन दिवसीय अर्हम आत्मा साधना शिविर का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा के समापन के बाद धर्मसभा होगी। आरके कम्युनिटी सेंटर में आयोजित इस अवसर पर श्रद्धालु मुनिश्री के प्रवचनों का लाभ ले सकेंगे।