Fri, 28 Apr 2023
CM गहलोत की बहू हिमांशी का काम जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Ekta Sain
सीएम गहलोत के बेटे वैभव राजनीति में सक्रिय हैं।
बहू हिमांशी गहलोत ने राजनीति की बजाय एनजीओ के सेवा को चुना।
हिमांशी की साल 2005 में वैभव गहलोत से शादी हुई।
हिमांशी नागौर के डीडवाना निवासी कमलेश कुमार
हिमांशी इन्वेंटिव हैंड सोसायटी के जरिए कैंसर पीड़ितों की मदद करती हैं।
कैंसर के ट्रीटमेंट के चलते बाल गंवा चुकी लड़कियों के लिए हेयर डोनेशन कैंपेन चलाती हैं
हिमांशी एनजीओ वर्क के अलावा चित्रकारी भी पहचान रखती हैं।
हिमांशी की बेटी काश्विनी ने भी कैंपेन के चलते अपने बाल डोनेट किए हैं।
हिमांशी गहलोत पेशे से मनोविज्ञानी भी हैं।
more