इस साल सावन में क्यों पड़ेंगे 8 सोमवार ?

कब से लग रहा है सावन

सावन का महीना इस साल 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। ऐसे में भक्तों को शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए करीब दो महीने मिलेंगे।

19 साल बाद बन रहा है ऐसा संयोग

ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा संयोग करीब 19 साल बाद बन रहा है जब सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार व्रत पड़ेंगे।

इसलिए सावन में पड़ रहे हैं 8 सोमवार

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हर तीन साल में आने वाला अधिकमास इस बार सावन में ही पड़ रहा है। जिस वजह से सावन का महीना बढ़ गया है और इस महीने 8 सोमवार पड़ेंगे।

सावन शिवरात्रि भी दो बार मनाई जाएगी

इतना ही नहीं इस बार दो शिवरात्रि भी पड़ेंगी। सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है।

सावन

सावन में पड़ रहे अधिकमास के कारण ही इस साल दो नहीं बल्कि 4 प्रदोष व्रत पड़ेंगे

रक्षाबंधन की डेट पर भी सावन अधिकमास का पड़ेगा प्रभाव

अधिकमास के कारण ही इस बार रक्षाबंधन भी 31 अगस्त को पड़ रहा है जो अमूमन 10 से 15 अगस्त के बीच पड़ता है।

लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

more