कौन हैं एक्ट्रेस निशा पारीक जिसने बॉलीवुड में मचाया धमाल

राजस्थान की बेटी निशा पारीक ने बॉलीवुड में की एंट्री

राजस्थान के जयपुर की बेटी निशा पारीक ने बॉलीवुड में एंट्री की है। फिल्म नॉनस्टॉप धमाल से उन्होंने अपना डेब्यू किया है।

निशा अब तक 7 टीवी सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

जयपुर निवासी एक्ट्रेस निशा पारीक की यह पहली फिल्म है। इससे पहले अब तक वह 7 टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं

जोधा अकबर, क्राइम पेट्रोल में दिखा चुकी हैं जलवा

जयपुर की निशा पारीक जोधा अकबर और क्राइम पेट्रोल जैसे चर्चित सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला है

बचपन से था एक्ट्रेस बनने का सपना

निशा पारीक का बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था। बड़े होने पर मॉडलिंग शूरू की और कई सारे कॉम्पटीशन जीते। इसके एक्टिंग के क्षेत्र में स्ट्रगल शूरू किया।

कई बड़े स्टार के साथ किया काम

बॉलीवुड में एंट्री के साथ निशा पारीक ने राजपाल यादव, मोहन जोशी समेत कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला है।

मुंबई में रहकर भी राजस्थान से गहरा जुड़ाव

राजस्थान की बेटी निशा पारीक बॉलीवुड में अभिनेत्री बन गई हैं लेकिन राजस्थान से आज भी उनका गहरा जुड़ाव है।

सोशल मीडिया पर निशा के लाखों फॉलोअर्स

एक्ट्रेस निशा पारीक सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पिक्स अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डालती रहती हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स भी हैं।

बॉलीवुड में ही करिअर आगे बढ़ाने की इच्छा

निशा पारीक का कहना है कि बॉलीवुड में उन्हें अच्छा ब्रेक मिला है। वह अब इसी क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना करिअर बनाना चाहती हैं

more