कर्ज से मुक्ति के अचूक उपाय

आज ही आजमाए ये रामबाण उपाय

वास्तु टिप्स

कई बार लोग कर्ज के बोझ तले इतना दब जाते हैं कि निकलने के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं।

एक्सपर्ट की राय

कर्ज से जल्द मुक्ति पाने के लिए अचूक उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira जी से

मंगलवार को कर्ज उतारें

वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन कर्ज की किस्त चुकाने से जल्दी इससे मुक्ति मिलती है। ये दिन आपके लिए शुभ होगा।

बाथरूम की दिशा

शास्त्र कहते हैं कि घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बाथरूम के होने से घर पर कर्ज बढ़ता है। कभी भी घर की इस दिशा में बाथरूम ना बनाएं।

गंगाजल का उपाय

आप कर्ज से परेशान हैं तो गंगाजल को किसी पीतल के लोटे में भरकर घर के उत्तर पूर्व कोने यानी कि ईशान कोण में रखें इस लोटे के मुंह को लाल कपड़े से ढक दें।

पीपल का उपाय

शनिवार की शाम पीपल को पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुख दीप सरसों तेल डालकर जलाएं। फिर भगवान से कर्ज से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

गणेश जी की पूजा

कर्ज और लोन से मुक्ति के लिए आप घर के मुख्यद्वार पर भगवान गणेश की दो मूर्तियां लगाएं। एक घर के अंदर और दूसरी घर के बाहर मेन गेट पर।

सूर्य की पूजा

कर्ज मुक्ति के लिए सूर्य देव को जल में रोली, चावल और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें। साथ ही ‘ओम आदित्याय नम:’ मंत्र का जप करते रहें।

लाइक और शेयर करें

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां