Rajasthan का मशहूर मिनी मालदीव

मिनी मालदीव

राजस्थान का मिनी मालदीव किशनगढ़ में बसा हुआ है। इस जगह को 'मून लैंड ऑफ राजस्थान' भी कहा जाता है।

बनी-ठनी पेंटिंग

किशनगढ़ में आपको कई पहाड़ देखने को मिलेंगी। यहां की बनी-ठनी पेंटिंग काफी मशहूर है।

मालदीव का लुफ्त

ऐसे में आप यहां मालदीव के साथ-साथ अन्य चीजों का भी लुफ्त उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि जयपुर दिल्ली से पास है।

डंपिंग यार्ड में बसा है मिनी मालदीव

मिनी मालदीव किशनगढ़ के डंपिंग एरिया में बसा हुआ है। यहां जाकर आपको हकीकत में महसूस होगा कि आप सच में मालदीव पहुंच गए हैं।

फिल्मों के गानों की भी हो चुकी है शूटिंग

चारों तरफ मार्बल के पहाड़ दिखेंगे और नीला पानी नजर आएगा। यहां की शाम बेहद हसीन होती है। इसलिए आप घंटो यहां आसानी से बैठ सकते हैं।

हिट फिल्मों के गाने

इसके अलावा कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं', भागी 3 जैसी हिट फिल्मों के गाने भी इसी लोकेशन पर फिल्माए गए हैं।

फोटोशूट के लिए है परफेक्ट जगह

अगर आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत फोटोशूट करवाना चाहती हैं तो आपके लिए यह जगह एकदम बेस्ट हो सकती है। वेडिंग फोटोग्राफी के लिए भी यह लोकेशन काफी अच्छी है।

नो एंट्री फीस

सबसे अच्छी बात है कि यहां जाने के लिए आपको एंट्री फीस नहीं देनी पड़ेगी। हालांकि, इसके लिए आपको पैसों की जगह परमिशन लेनी पड़ेगी।

लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां