वेब सीरीज में राजस्थान की बेटी ने मचाया धमाल

वेब सीरीज में धमाल मचा रही राजस्थान की बेटी, जानें कौन है ये

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज काला पानी में जयपुर की राधिका मेहरोत्रा ने मचाई धूम। वेब सीरीज में राधिका ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती दोनों से ही लोगों को प्रभावित किया है।

मूल रूप से चूरू की निवासी हैं राधिका

राधिका मेहरोत्रा मूल रूप से चूरू जिले की रहने वाली है। पिता के जयपुर में सेटल होने के कारण वह शुरू से वहीं रहीं और पढ़ाई की।

राधिका ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की

राधिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद वहां थिएटर करना शुरू कर दिया।

बचपन से परिवार में नहीं थी किसी चीज की रोक-टोक

घर वालों ने पढ़ाई के दौरान किसी बात को लेकर कभी रोक-टोक नहीं लगाई जैसे टीवी नहीं देखना या घूमना फिरना नहीं आदि। इसलिए लाइफ शुरू से खुलकर जिया है।

राधिका के पिता भी थे फिल्मों के शौकीन

राधिका की पिता को भी फिल्में देखने का शुरू से ही शौक था। ऐसे में राधिकी को भी फिल्म में काम करने के लिए किसी ने नहीं रोका।

राधिका ने मुंबई में ली एक्टिंग की क्लास

दिल्ली में पढ़ाई पूरी होने के बाद राधिका मुंबई चली गईं और वहां एक्टिंग क्लासेस लेना शुरू कर दिया। आज राधिका इस मुकाम तक पहुंच चुकी हैं।

राधिका ने अपनी मर्जी से चुना करिअर

राधिका मेहरोत्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से एक्टिंग का करिअर चुना है। परिवार वालों ने पढ़ाई के बाद कहा था जो मर्जी आए करो।

मुंबई में रहने के बाद भी राजस्थान से लगाव

मायानगरी मुंबई में रमने के बाद भी राधिका का अपने घर यानी राजस्थान से काफी लगाव है। वह छुट्टियों में राजस्थान आती रहती हैं।

राधिका ने परिवार संग दिवाली भी मनाई

राधिका मेहरोत्रा हर तीज-त्यौहार परिवार के साथ ही मनाना पसंद करती हैं। अबकी दिवाली भी उन्होंने फैमिली के साथ ही सेलीब्रेट किया है।

more