इन गलतियों से नाराज होती हैं मां लक्ष्मी

पल-भर में पलट सकती है किस्मत

सुख-समृद्धि

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है।

धन की बर्बादी

मां लक्ष्मी ऐसे लोगों के घर में कभी वास नहीं करती, जो धन का सम्मान नहीं करते और बर्बादी करते हैं।

स्त्री का अनादर

जिन घरों में स्त्री का आदर नहीं किया जाता, उन जगहों पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती। स्त्री को देवी का ही रूप माना गया है।

उधार लेना-देना

मां लक्ष्मी उन लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं करती, जो उधार लेते और देते हैं। खासकर शुक्रवार के दिन उधार लेना काफी अशुभ माना जाता है।

जूठे बर्तन

बहुत से लोगों को ये आदत होती है कि वे रात को खाने के बाद जूठे बर्तन छोड़कर ही सो जाते हैं।

उत्तर दिशा में कचरा

उत्तर दिशा को मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का स्थान माना जाता है। इस दिशा में कभी कूड़ा-कचरा ना रखें।

शाम को सोना

ऐसा कहा जाता है, शाम के वक्त मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है। ऐसे में अगर घर के सदस्य दरवाजा बंद करके सो रहे होते हैं, तो माता घर के दरवाजे से वापस चली जाती है।

शाम को झाड़ू लगाना

सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोंछा लगाना दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है। झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है

लाइक और शेयर करें।

आप भी कहीं ये गलतियां तो नहीं कर रहे हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां