राजस्थान के फेमस नीमराना फोर्ट से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

हर कदम पर शाही ठाठ का एहसास

556 साल पुराना किला

नीमराणा किला अरावली की पहाड़ियों पर स्थित करीब 556 साल पुराना किला है.

1

10 मंजिला इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी को काट कर बनाया गया है.

2

इसे पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था.

3

दस मंजिलों पर कुल 50 कमरे इस रिसोर्ट में हैं.

4

इसे 1986 में हेरिटेज रिजॉर्ट के रूप में तब्दील कर दिया गया.

5

पैलेस में बदले इस किले में कई रेस्त्रां बने हैं.

6

नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल तो खाने के लिए आमखास, पांच महल, होली कुंड व महा बुर्ज बने हुए हैं.

7

इस किले की बनावट ऐसी है कि हर कदम पर शाही ठाठ का अहसास होता है.

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें

अगर आपको स्टोरी पसंद आयी तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी और स्टोरीज के लिए पढ़ते रहेंaapkarajasthan.com