India के सबसे फेमस ज्योतिर्लिंग

हर मनोकामना होगी पूरी

12 ज्योतिर्लिंग

भारत में 12 ज्योतिर्लिंग अलग-अलग जगहों पर हैं. शिवभक्त हमेशा ही भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर जाते रहते हैं, तो आइए जानते हैं, भगवान शिव के इन 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों के बारे में

सोमनाथ- गुजरात

सोमनाथ भारत का सबसे प्रसिद्ध और बड़ा ज्योतिर्लिंग है.

मल्लिकार्जुन

ये देश का दूसरा प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है.

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग

ये ज्योतिर्लिंग उजैन के रुद्र सागर झील के समीप बना हुआ है.

केदारनाथ

केदारनाथ को चारों धाम में से सबसे प्रमुख धाम माना जाता है.

भीमाशंकर

भीमाशंकर मंदिर भीमा नदी के तट पर बना हुआ है.

त्र्यंबकेश्वर

शिव पुराण के अनुसार गोदावरी नदी और गौतमी ऋषि ने भगवान शिव से निवास करने की विनती की थी.

वैद्यनाथ

वैद्यनाथ को 12 ज्योति लिंगों में से नौवां ज्योति लिंग माना जाता है. ये हिंदू धर्म के सती 52 शक्ती पीठ मंदिरों में से एक है. श्रावण के महीने में यहां शिव भक्त का जमावड़ लगता हैं.

रामेश्वरम

रामेश्वरम सबसे अधिक प्रसिद्ध और चर्चित ज्योतिर्लिंग है.

ग्रिशनेश्वर

अहिल्याबाई होल्कर द्वारा निर्मित इस मंदिर को ग्रु सोमेश्वर और कुसुम इस्वरार के नाम से भी जाना जाता है.

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां