कपड़ों से चाय का दाग हटाने के हैक्स

जल्दबाजी

अक्सर जल्दबाजी में चाय पीने के दौरान वो कपड़ों पर गिर जाती है और इससे आपके कपड़ों की चमक कम हो जाती है। इन जिद्दी दागों को आप कुछ आसान हैक्स की मदद से साफ कर सकते हैं। आइए जानें-

नींबू करें इस्तेमाल

नींबू के टुकड़े से चाय के दाग को हल्का- हल्का रब करें। कुछ देर तक रगड़ने के बाद कपड़े को धोकर सुखा लें। इससे दाग हटने लगेगा।

सिरके से हटाएं

1 बाल्टी पानी में आधा कप सफेद सिरका मिलाकर कपड़े को इसमें भिगो दें। फिर 20-25 मिनट बाद कपड़े को आम तरीके से धोकर सुखा लें। ये बहुत ही आसान हैक है।

आलू से करें साफ

उबले हुए आलू के पानी में चाय के दाग लगे कपड़ों को भिगो दें। आधे घंटे के बाद कपड़े को नॉर्मल वॉश करके सुखा लें।

ग्लिसरीन

दाग वाली जगह पर पूरी तरह ग्लिसरीन को लगा दीजिए। इसे कुछ देर छोड़ दीजिए और बाद में साबुन से कपड़े को अच्छी तरह साफ कर लीजिए

उबलता हुआ पानी

उबलते हुए पानी में दाग वाला कपड़ा कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में साबुन से धोकर सुखा दें। इससे चाय के दाग चले जाएंगे।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

किसी भी जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से निकालने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड बहुत ही असरदार है। इसे दाग पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें और फिर साफ कर लें।

कॉर्नस्टार्च

कॉर्नस्टार्च के साथ डिटर्जेंट पाउडर का एक घोल तैयार कर लें और इसे दाग पर लगाकर छोड़ दें। बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लीजिए।

लाइक और शेयर करें

आप भी इन टिप्स की मदद से चाय के दाग को हटा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।

ऐसी ओर स्टोरीज के लिए क्लिक करें यहां