Bollywood Celebs जिन्होंने शादी के लिए चुना Rajasthan को

नाम जा रह जाओगे हैरान

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना और विकी कौशल ने भी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बनवारा रिसॉर्ट में शादी की थी। दोनों ने शादी के फंक्शन के लिए पूरे रिजॉर्ट को बुक किया था।

रवीना टंडन-अनिल थडानी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना ने भी उदयपुर के शिव निवास पैलेस में अनिल थडानी से शादी की थी। कपल की शादी को करीब 20 साल पूरे हो चुके हैं।

नील नितिन मुकेश-रुकमणी सहाय

बॉलीवुड स्टार नील ने भी रुक्मणी के साथ उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैल्ज रिजॉर्ट एंड स्पा में सात फेरे लिए थे। दोनों का फंक्शन 3 दिन तक चला था।

कैटी पेरी-रसेल ब्रांड

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड कपल कैटी पेरी और रसेल ब्रांड ने भी राजस्थान में ड्रीम शादी की थी। दोनों ने माधोपुर में शानदार अमन-ए-खास रिसॉर्ट को चुनकर शादी की।

एलिजाबेथ हर्ले-अरुण नैय्यरी

एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ले और अरुण नैयर ने भी राजस्थान के जोधपुर में होटल उम्मेद भवन पैलेस में शादी के सात फेरे लिए थे। इन्होंने राजस्थान की कई जगहों पर फंक्शन किए थे।

श्रिया सरण-आंद्रेई कोचसीव

साउथ और द्रिशयम फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन ने भी 2018 में बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोचसीव के साथ राजस्थान में सात फेरे लिए थे। दोनों ने उदयपुर के देवगढ़ महल में शादी की थी।

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

राजस्थान के खूबसूरत शहर जोधपुर में जोड़ा था। कपल ने जोधपुर के ताज उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चियन रीती रिवाज से शादी की थी।

संजय हिंदुजा और अनु महतानी

हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय हिंदुजा ने अनु महतानी से 13 फरवरी 2015 को उदयपुर के उदय विलास पैलेस में ही शादी की थी। इस शादी में अर्जुन कपूर-रणवीर सिंह से लेकर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज तक ने परफॉर्म किया था। अगस्त 2018 में संजय और अनु के घर एक नन्हा मेहमान भी आया है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें

बॉलीवुड और उससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करेंaapkarajasthan.com स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।