सर्दिओं में जयपुर घूमने का है अपना अलग मज़ा

आइये देखते है ऐसी 5 जगहें

चलिए आपको बताते हैं उन 7 जगहों के बारें में

राजस्थान के चमचमाते गुलाबी नगरी में गर्मियों का तापमान 45 डिग्री होता है इसलिए यहां सर्दियाँ बेस्ट है

इस महल में है 1000 खिड़कियां

जयपुर के हवा महल का निर्माण महाराजा प्रताप सिंह ने करवाया था,सुबह की रोशनी में बहुत सुन्दर दिखता है इसका बहरी हिस्सा।

सिटी पैलेस राजाओं का तख्त

इसमें कई भवन, आंगन, मंदिर और बाग हैं,इसमें शाही परिवार के सदस्य रहते हैं। इसका अपना एक संग्रहालय है।

सागर झील पे तैरता ये महल

जल महल एक खूबसूरत वास्तुकला का नमूना है, इसकी चार मंजिलें पानी के नीचे रहती हैं और शीर्ष मंजिल पानी के ऊपर।

अरावली की पहाड़ियों पर बना यह किला

नाहरगढ़ किले से जयपुर शहर का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। नाहरगढ़ यानि ‘शेरों का आवास,यह सचमुच है राजस्थान की विरासत’।

बलुवा पत्थरों से बना यह किला

बलुवा पत्थरों से बना आमेर किले को महाराजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था।इस किले में दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, शीश महल और सुख निवास है।

कहीं और नहीं देखा होगा ऐसा सिनेमा

फेमस राज मंदिर सिनेमा को इसकी प्राचीन वास्तुकला के लिए जाना जाता है और यह सिनेमा जयपुर की शान बढ़ाता है।

मेहमाननवाजी और हस्तशिल्पों की मिसाल है जयपुर।

यहाँ आप घूमने के साथ लोकल बाजार और स्ट्रीट फ़ूड का भी लुफ्त उठा सकते है

टूरिज्म से जुडी और ख़बरों के लिए पढ़ते रहे

aapkarajasthan.com