बसंत पंचमी पर कीजिये माता सरस्वती के इन मंदिरों का करें दर्श

खुल जाएगी किस्मत

भारत के प्रसिद्ध माता सरस्वति के मंदिर

हिंदू धर्म में कई देवी-देवताएं हैं और हर किसी के लिए अलग-अलग मान्याताएं हैं। मां शारदे को ज्ञान व बुद्धि की देवी कहा जाता है, आइए जानें भारत के प्रसिद्ध माता सरस्वति के मंदिरों के बारे में

मैहर शारदा मंदिर

शारदा मंदिर मध्यप्रदेश राज्य के सतना शहर में त्रिकुटा पहाड़ी पर 600 फीट ऊंचाई पर स्थित है। लोग मां शारदा को यहां मैहर देवी कहते हैं।

पुष्कर में सरस्वती मंदिर

राजस्थान के पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर के साथ माता सरस्वती का भी मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि बिना इनके दर्शन के यहां की यात्रा पूरी नहीं होती है।

श्रृंगेरी का शारदा मंदिर

माता सरस्वती का यह मंदिर शरादाम्बा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञान और कला की देवी को समर्पित इस मंदिर का निर्माण 7वीं शताब्दी में हुआ था।

श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर

आंध्र प्रदेश के आदिलाबाद जिले में स्थित श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर बहुत पुराना मंदिर है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह महाभारत युद्ध .के दौरान का है।

पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर

पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर केरल का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो मां सरस्वती को समर्पित है। इस मंदिर से जुड़ी कई किवदंतियां है। यहां हर समय दीया जलता रहता है।

श्री विद्या सरस्वती मंदिर

आंध्र प्रदेश के वारंगल में स्थित श्री विद्या सरस्वती मंदिर की बहुत मान्यताएं हैं। इसी मंदिर के प्रागंण में कई अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी हैं।

दर्शन करने जरूर जाएं

अगर आप मां शारदे के भक्त हैं और उनपर आस्था रखते हैं तो ज्ञान व विवेक की देवी माता सरस्वति के इन प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन करने जरूर जाएं।

लाइक और शेयर करें

आप भी मां सरस्वति के इन मंदिरों का दर्शन करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।