सर्दियों में गर्म जगहों पर जाने का मजा ही अलग होता है। गर्म जगह में सबसे पहले राजस्थान आता है। लेकिन, राजस्थान में भी एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां घूमने का लुत्फ उठाया जा सकता है।
अलवर
वो जगह अलवर है, चलिए आपको अलवर की इन जगहों की सैर कराते हैं
विनय विलास महल
ये महल अंदर से बेहद खूबसूरत है। 18वीं सदी में बना ये महल मुगल और राजपूताना शैली का मिला-जुला संगम है। यहां म्यूजियम भी है।
अलवर म्यूजियम
यहां आप 18वीं और 19वीं सदी की मुगल और राजपूताना काल की स्थापत्य कला और खूबसूरत पेटिंग्स का कलेक्शन देख सकते हैं।
अलवर का किला
ये किला बाबर के समय का बना हुआ है। ये अरावली पहाड़ी पर लगभग 304 मीटर की ऊंचाई पर है। इसमें 15 बडे़ तथा 51 छोटे बुर्ज है।
सिलीसेर झील
झील देखने वाले शौकीन अलवर से 16 कि.मी. की दूरी पर इस सिलीसेर झील को देखने जा सकते हैं। ये झील तीन तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है।
बायोडायवर्सिटी प्रतापवन
यहां चारों तरफ सुंदर गार्डन है। इसके साथ ही तालाब, झरना, पहाड़ के सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलते हैं। यहां वॉच टावर और ट्रीहाउस भी बना हुआ है।
कम्पनी गार्डन
यहां आप कंपनी बाग का रुख कर सकते हैं। इसके साथ ही ये गार्डन कंसट्रक्शन, सुंदर लैंडस्केप और फव्वारों के लिए फेमस है जहां बेहद हरियाली है।
भानगढ़ किला
अलवर का भानगढ़ किला काफी चर्चित है। इसमें अकेले अंदर जाने से हर कोई जरता है। यहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ जा सकते हैं।
लाइक और शेयर करें
अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो, अलवर में इन जगहों पर जरूर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।