Alwar की ट्रिप को ऐसे बनाएं और एक्साइटिंग

जानिए अलवर की इन खूबसूरत जगहों के बारें में

अलवर का किला

अलवर का बाला किला यहां का ताज कहा जाता है, यह प्राचीन किला बाबर के समय से भी पहले का बना हुआ है।

अरावली पर 300 मीटर की ऊंचाई पर

इसमें 15 बडे़ तथा 51 छोटे बुर्ज है, इस किले के कई द्वार हैंजिनके नाम देवताओ के नाम पर हैं जैसे की कृष्ण पोल, लक्ष्मण पोल।

विनय विलास महल

महल भीतर से काफी खूबसूरत है, इसे सिटी पैलेस के नाम से भी जाना जाता है।

जाने इसका रोचक इतिहास

8वीं सदी में बना ये महल मुगल और राजपूताना शैली का मिला-जुला संगम है। यहां की ऊपरी मंजिल पर एक म्यूजियम भी है।

अलवर म्यूजियम

यहां आप 18वीं और 19वीं सदी की मुगल और राजपूताना काल की स्थापत्य कला और खूबसूरत पेटिंग्स का कलेक्शन देख सकते हैं।

कम्पनी गार्डन

कुदरती वातावरम में वक्त बिताने केलिए है बेस्ट, इसका निर्माण महाराजा शिवदान सिंह ने कराया था।

यहाँ बिताये सुकून का वक्त

यह गार्डन अपने बेहतरीन कंसट्रक्शन, सुंदर लैंडस्केप और फव्वारों के लिए फेमस है।

सिलीसेर झील

अवलर से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिलीसेर झील, यह झील तीन तरफ से अरावली की पहाड़ियों से घिरी हुई है।

टूरिज्म से जुडी और ख़बरों के लिए पढ़ते रहे

aapkarajasthan.com