Jaipur में पांच दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल एक फरवरी से होने वाली है शुरू
फेस्टिवल के इस 17वें संस्करण में में 24 भाषाओं का संगम होगा। वहीं, इस बार मुगल टेंट बरकरार रहने पर रॉय ने कहा कि ये सिर्फ एक आर्किटेक्चरल फॉर्म है। जब भी मुगल कहीं जाते थे, तो वो अधिकतर टेंट में ही रहते थे। उस फॉर्म के आधार पर मुगल टेंट बनाया गया। इस दौरान संजय अग्रवाल ने कहा कि कई वर्षों से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रमुख लिटरेचर फेस्टिवल के रूप में उभरा है। रॉय ने कहा कि हम सभी पुस्तक प्रेमियों को इस साहित्यिक उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं।
फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिनमें लेखिका आरती प्रसाद, भूतपूर्व इंडियन क्रिकेटर अजय जड़ेजा, लेखक आनंद नीलकंठन, लेखक बेन मकिन्त्रे समेत कई लोगों के नाम शामिल हैं। डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि फेस्टिवल में इस बार एक नंद घर नाम से नया वेन्यू बनाया जा रहा है, जिसमें बच्चों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। जहां स्टैंड अप कॉमेडी, डांस, लिटरेचर, राइटिंग आदि से जुड़े विषय पर सेशन होंगे। फेस्टिवल में 16 भारतीय व 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में सेशन होंगे। इसमें मेंटल हेल्थ, योगा पर होने वाले सेशन खास रहेंगे।